प्रभारी प्रधान सहायक समेत निगम के दस कर्मियों का तबादला

प्रोटोकॉल का उल्लंघन व भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई, सिटी पार्क प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा किये गये निलंबित

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 8:40 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर भ्रष्टाचार में लिप्त व प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में शामिल कर्मियों पर नगर निगम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. लगातार अलग-अलग शाखाओं एवं जनप्रतिनिधियों से मिल रही शिकायत के बाद बुधवार की शाम दस कर्मियों का निगम आयुक्त ने तबादला कर दिया है. इसमें निगम के प्रभारी प्रधान सहायक सुनील कुमार सिन्हा भी हैं. इन्हें प्रभारी प्रधान सहायक के पद से हटाते हुए सीधे जुब्बा सहनी पार्क भेज दिया गया है. इन्हें पार्क का प्रभारी बनाया गया है. प्रभारी प्रधान सहायक की जिम्मेदारी रोजी मसीह को सौंपी गयी है. वहीं, सिटी पार्क में तैनात कर्मचारी अशोक कुमार मिश्रा को भ्रष्टाचार के मामले में निगम आयुक्त नवीन कुमार ने निलंबित कर दिया है. सिटी पार्क में तैनात दूसरे कर्मचारी राजीव कुमार गुप्ता को निगम अभिलेखागार में तैनात कर दिया गया है. वहीं, सिटी पार्क का नया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा को बनाया गया है. इन्हें इंदिरा पार्क की भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सुरेंद्र शर्मा पहले मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी पार्क के प्रभारी थे. जलकार्य शाखा में तैनात दीपक कुमार को नगर भवन का प्रभारी बनाया गया है. सामान्य शाखा प्रभारी नूर आलम को आवारा पशु कोषांग का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, आवारा पशु कोषांग प्रभारी अरविंद कुमार को सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम भेज दिया गया है. अरुण कुमार सिंह बने सामान्य शाखा प्रभारी स्थापना शाखा में तैनात अरुण कुमार सिंह को सामान्य शाखा का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा इन्हें स्वच्छता शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. विकास शाखा में तैनात उपेंद्र कुमार सिंह को जल कार्य शाखा में तैनात किया गया है. सामान्य शाखा में तैनात चतुर्थवर्गीय कर्मी मिथुन कुमार को डीएम आवास के सामने अमृत महोत्सव पार्क में तबादला कर दिया गया है. सभी को अविलंब अपने नये पदस्थापन वाले जगहों पर योगदान देने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version