Loading election data...

कार्रवाई : एनडीपीएस एक्ट में दो गये जेल

कार्रवाई : एनडीपीएस एक्ट में दो गये जेल

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 1:38 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

नगर थाने की पुलिस ने बनारस बैंक चौक स्थित एक अस्पताल गेट के पास छापेमारी की. शुक्रवार की रात स्मैक धंधेबाज काे टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अहियापुर थाना क्षेत्र के जगदंबा नगर बैरिया बस स्टैंड के पास रहनेवाला विक्की कुमार है. पुलिस ने युवक के जेब से तलाशी में 10 पुड़िया स्मैक, 5140 रुपये, एंड्राइड मोबाइल, तीन बटन वाला मोबाइलफोन पुलिस ने किया गया है. दारोगा राजकुमार के बयान पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में एफआइआर दर्ज की गयी है. थानेदार शरत कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. इधर, नगर थाने की पुलिस ने नाै साल बाद एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी काे गिरफ्तार किया है. उसके पास से पांच पुड़िया स्मैक जब्त किया गया था. 2015 में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था. थानेदार ने बताया कि आरोपी गुलशन मलिक है. वह बहलखाना राेड का रहने वाला है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version