एक से अधिक चालान वाले 500 वाहनों पर होगी कार्रवाई
एक से अधिक चालान वाले 500 वाहनों पर होगी कार्रवाई
-ट्रैफिक डीएसपी ने डीटीओ को इसके लिए लिखा पत्र-मोबाइल नंबर तक सही नहीं, पते भी गलत मिल रहे
मुजफ्फरपुर.
ट्रैफिक विभाग प्रतिदिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सैकड़ों चालान काट रहा है. इसमें से कई वाहनों का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है. इस वजह से उनके मालिकों का सही पता नहीं मिलने से उन्हें चालान की सूचना नहीं दी जा पा रही है. ऐसे करीब पांच से अधिक वाहन हैं. इनका एक से अधिक चालान हुए 90 दिन से अधिक हो चुके हैं. बावजूद इनसे जुर्माना नहीं वसूला जा सका है.कई वाहन ऐसे जिस पर आठ-आठ चालान
वाहनों पर कार्रवाई के लिए ट्रैफिक डीएसपी ने डीटीओ को पत्र लिखकर चालान वसूली के संबंध में पत्र लिखा है. जिसमें संबंधित वाहनों पर एक से अधिक चालान की सूची भी दी है. इसमें कई वाहन ऐसे है जिसमें एक वाहन दो तीन नहीं बल्कि पांच से छह और कुछ में आठ से अधिक चालान किये गये हैं. मामले में डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि जिन वाहनों पर चालान हुआ है, उनका कोई भी वाहन संबंधित कार्य इंश्योरेंस, प्रदूषण, फिटनेस, परमिट आदि सभी पर रोक है. मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है. प्रतिदिन कई वाहन चालक पूर्व में काटे गये चालान जमा करने के लिए जानकारी लेकर अपना चालान ऑनलाइन जमा कर रहे हैं.2.15 लाख वाहनों के रिकॉर्ड में नहीं है मोबाइल नंबर
जिले में करीब दस लाख वाहनों का निबंधन है, जिसमें करीब 2.15 लाख वाहनों में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है. इस कारण चालान कटने पर संबंधित वाहन मालिकों को मोबाइल पर चालान का मैसेज नहीं जा पा रहा है. यह आंकड़ा बीते दो माह पूर्व सवा चार लाख था. इसको लेकर परिवहन विभाग द्वारा खुद से मोबाइल नंबर अपडेट को लेकर एक क्यूआर कोड जारी किया. जिसे स्कैन करने के बाद वाहन मालिक खुद से अपना मोबाइल नंबर अपने रजिस्ट्रेशन में अपडेट कर सकते हैं. इस क्यूआर कोड के जारी होने के बाद और विभाग द्वारा सख्ती करने के बाद करीब दो लाख लोगों ने अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराया. विभाग द्वारा वाहन संबंधित सभी कार्य में मोबाइल नंबर अनिवार्य कर दिया गया है, इसके बाद लोग तेजी से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है