11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर लाइट एजेंसी पर होगी कार्रवाई

सोलर लाइट एजेंसी पर होगी कार्रवाई

-डीएम ने योजना की समीक्षा की, धीमी प्रगति पर हुए असंतुष्ट मुजफ्फरपुर. जिला में सोलर लाइट लगाने की गति बहुत धीमी है. 14 हजार 920 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन साल भर बीतने के बाद भी 5520 जगहों पर ही यह लगी है. डीएम ने योजना की समीक्षा में कहा- काम की रफ्तार ठीक नहीं है. उन्होंने धीमी प्रगति पर आपत्ति जतायी. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को शिथिलता बरतने वाले एजेंसियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही बीडीओ व बीपीआरओ की भी जिम्मेदारी तय की है. उन्होंने कहा है कि जो कार्य किया जा रहा है, वह गुणवत्तापूर्ण हो रहा है या नहीं. इसकी जांच करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है. डीएम ने कहा कि गायघाट, मीनापुर व बंदरा में कार्य की प्रगति शून्य है. एजेंसियों को कार्य करने का आदेश मिलने के बाद भी इस कार्य में उदासीनता बरती जा रही है. बीडीओ व बीपीआरओ को इस कार्य की लगातार निगरानी करने को भी कहा है. निर्देश दिया गया कि जिन एजेंसियों के द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, उनके विरुद्ध लिखित में प्रस्ताव उपलब्ध कराएं, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. एजेंसियों से स्पष्टीकरण मांगा है. जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को प्रखंडवार समीक्षा करते हुए कार्य की गुणवत्ता का सत्यापन करने को कहा है. सभी सोलर लाइट क्रियाशील रहे, इसकी निगरानी करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें