नशे में विद्यालय पहुंचने के आरोपी शिक्षक पर होगा कार्रवाई
नशे में विद्यालय पहुंचने के आरोपी शिक्षक पर होगा कार्रवाई
औराई. शराब का सेवन कर स्कूल में पठन-पाठन का संचालन करने वाले प्रखंड की औराई पंचायत के एक शिक्षक के विरुद्ध स्थानीय लोगों ने प्रखंड शिक्षा अधिकारी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय रोशन कुमार यादव, अभिजीत कुमार, प्रिंसी कुमार, बाला सिंह, प्रमोद साह ने बताया कि शिक्षक पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी, विद्यालय का पठन-पाठन दुरुस्त नहीं होगा. विदित हो कि आरोपी शिक्षक का शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय संचालित करने का वीडियो वायरल है. प्रखंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है़ आरोप सही पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है