अपर नगर आयुक्त का तबादला, नगर निगम को मिला दो उप नगर आयुक्त

नगर विकास एवं आवास विभाग में परियोजना पदाधिकारी सह अपर निदेशक बनाये गये हैं अपर नगर आयुक्त

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 8:37 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर नगर निगम में तैनात अपर नगर आयुक्त नंद किशोर चौधरी का तबादला नगर विकास एवं आवास विभाग में हो गया है. उन्हें नगर विकास एवं आवास विभाग में नगरपालिका प्रशासन निदेशालय में परियोजना पदाधिकारी सह अपर निदेशक की पद की जिम्मेदारी मिली है. इनकी जगह मुजफ्फरपुर में दूसरे किसी पदाधिकारी की तैनाती नहीं की गयी है. वहीं, मुजफ्फरपुर नगर निगम को दो उप नगर आयुक्त मिला है. तीन पद स्वीकृत है. इसमें से दो पर विभाग की तरफ से तैनाती की गयी है. एक पद अभी भी रिक्त ही है. दो नये उप नगर आयुक्त जो मिले हैं. इनमें मो शाहिद और वीरेंद्र मोहन शामिल हैं. वीरेंद्र मोहन नगर पंचायत मढौरा में बतौर कार्यपालक पदाधिकारी तैनात थे. अंजली केशरी को तुर्की नगर पंचायत का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version