19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशुतोष हत्याकांड में एडीजे 13 को करेंगे सुनवाई

आशुतोष हत्याकांड में एडीजे 13 को करेंगे सुनवाई

-पहले एडीजे -20 के कोर्ट में चल रही थी सुनवाई मुजफ्फरपुर. प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही व उनके तीन बॉडीगार्ड की हत्या के मामले की सुनवाई अब एडीजे 13 के कोर्ट में होगी. हालांकि मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी. जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 21 अगस्त की अगली तिथि तय की है. आरोपित विक्रांत शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला की ओर से कोर्ट में आरोप मुक्ति के लिए आवेदन दिया गया था. जिस पर भी न्यायालय में सुनवाई होनी थी. पूर्व से एडीजे 20 के न्यायालय में आशुतोष शाही हत्याकांड में प्रद्युमन शर्मा उर्फ मंटू शर्मा, गोविंद, विक्रांत शुक्ला व शेरु अहमद पर एक साथ सेशन केस चल रहा था. वहीं इसी केस में दूसरा सेशन केस पटना के जॉनीपुर इलाके के उज्ज्वल कुमार उर्फ अवनीश, बेगूसराय के रणंजय ओंकार सिंह व अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डॉलर के खिलाफ चल रहा था. केस की जांच कर रहे सीआइडी इंस्पेक्टर अशोक झा ने सभी आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.अब इस केस में पटना व रांची के शूटर को लेकर जांच चल रही है. अब तक सीआइडी उसे चिह्नित नहीं कर पायी है. 21 जुलाई 2023 को लकड़ी ढाई मोहल्ला में अधिवक्ता डॉलर के घर पर आशुतोष शाही की हत्या दो बाइक से पहुंचे चार शूटरों ने कर दी थी. इसमें उनके तीन बॉडीगार्ड को भी गोली लगी थी.एक बॉडीगार्ड की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि दो की मौत इलाज के दौरान हुई थी. इस तरह एक साथ चार लोगों की हत्या का यह मामला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें