प्रतिनिधि, कांटीनगर परिषद क्षेत्र के निवासी बिंदा लाल गुप्ता के घर जाकर एडीएम संजीव कुमार ने शनिवार को जमीन व घर की जांच की. विदित हो कि जमीन संबंधी मामले से परेशान बिंदा लाल गुप्ता ने शुक्रवार को समाहरणालय में अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी. बुरी तरह से झुलसे बिन्दा लाल गुप्ता का इलाज शहर के एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित के परिजन ने कहा कि सालों से वार्ड-6 की एक जमीन पर कांटी सीओ और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने मिलकर उसके मकान को तोड़ दिया था और गलत ढंग से कब्जा कर बथान बना लिया था. वहीं जनता दरबार में डीसीएलआर पश्चिम ने कांटी सीओ को उक्त जमीन पर बिंदा लाल गुप्ता को कब्जा दिलाने का आदेश जारी किया था. एडीएम के साथ जांच में कांटी सीओ और अंचल कर्मी भी मौजूद थे. परंतु बार-बार फोन करने पर भी कांटी सीओ का मोबाइल रिसीव नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है