सेना की 9.36 एकड़ जमीन पर कब्जा हटायेंगे एडीएम

remove the occupation of the land

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 1:24 AM
an image

मुजफ्फरपुर. सूबे के आधा दर्जन जिलों में सेना की 76.25 एकड़ जमीन पर कब्जा होने की बात सामने आयी है. इसमें मुजफ्फरपुर में सेना स्टेशन हेडक्वार्टर की 9.36 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण व अनधिकृत कब्जे की जानकारी दी गयी है. इसमें 4.48 एकड़ जमीन पर बिजली व पीएचइडी समेत बिहार सरकार के विभागों ने कब्जा कर रखा है. इसके अलावा 4.88 एकड़ जमीन पर आसपास के 30 लाेगाें ने अतिक्रमण किया है. भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव की सूचना के बाद समाहर्ता ने अपर समाहर्ता राजस्व के मामले में कार्रवाई करने को कहा है. इसके बाद अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार ने मुशहरी सीओ को मामले की जानकारी देते हुए सेना की 9.36 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version