बियाडा की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र के महवल गांव में अधिग्रहित बियाडा की जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शनिवार को प्रशासन ने कार्रवाई की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:01 PM

महवल में अधिग्रिहित भूमि पर लगना है लेदर, फूड प्रोसेसिंग और सीमेंट उद्योग प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र के महवल गांव में अधिग्रहित बियाडा की जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शनिवार को प्रशासन ने कार्रवाई की. प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमित भूमि पर बनी दुकान और मकान को जमींदोज कर दिया. कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में भगदड़ मच गयी. अर्से से अतिक्रमणकारी बियाडा की भूमि पर रह रहे थे. हालांकि अतिक्रमण हटाने मोतीपुर पुलिस के साथ पहुंची सीओ रुचि कुमारी को अतिक्रमणकारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस की सख्ती के बाद अतिक्रमणकारी शिथिल हो गये. बुलडोजर चलता देख अतिक्रमणकारी अपने अपने घरों और दुकानों से सामान निकालने लगे. बता दें कि सरकार ने मेगा फूड प्रोसेसिंग, लेदर पार्क व सीमेंट फैक्ट्री के लिए महवल में जमीन अधिग्रहण किया है. सरकार ने अधिग्रिहित भूमि पर उद्योग लगाने के लिए मूलभूत संरचना निर्माण का कार्य कर रही है, जिसका जिम्मा बियाडा को है. उक्त जमीन पर वर्षों से अतिक्रमणकारियों ने जबरन कब्जा जमा रखा था. भूमि अधिग्रिहित करने के बाद अंचल के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस जारी किया गया. परन्तु उन्होंने जमीन खाली नहीं किया, जिसके बाद बियाड़ा ने अंचल के माध्यम से शनिवार को भूमि खाली कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version