स्नातक की विशेष परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
स्नातक की विशेष परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
18 से शुरू हो रही है परीक्षा, मुजफ्फरपुर समेत पांच जिलों में बनाये गये हैं 12 केंद्र
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू की ओर से 18 नवंबर से शुरू होने वाली स्नातक प्रथम वर्ष की विशेष परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. कॉलेजों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड भेजा गया है. शनिवार को काॅलेज खुलने के बाद इसे डाउनलोड कर प्राचार्य के हस्ताक्षर व मुहर के बाद परीक्षार्थियों को हस्तगत किया जायेगा. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुजफ्फरपुर में कुल तीन समेत पांच जिलों में 12 केंद्रों पर यह विशेष परीक्षा ली जायेगी. विशेष परीक्षा में 24,433 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. मुजफ्फरपुर में डाॅ जगन्नाथ मिश्रा काॅलेज में 3447, श्यामनंदन सहाय काॅलेज में 2711 और एलएनटी काॅलेज में 1453 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बता दें कि इस परीक्षा में सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 और 2022-25 सत्र के अनुपस्थित, फेल, प्रमोटेड और किसी कारण परीक्षा नहीं देने वाले स्टूडेंट्स शामिल होंगे.स्नातक प्रथम वर्ष की यह आखिरी विशेष परीक्षा
बीआरएबीयू में सत्र 2023 से चार वर्षीय कोर्स लागू किया गया. इसके तहत पाठ्यक्रम को सेमेस्टर सिस्टम में बांटा गया. इस कारण वार्षिक सिस्टम में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह प्रथम वर्ष की आखिरी परीक्षा होगी. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि द्वितीय और तृतीय वर्ष की भी विशेष परीक्षा ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है