माहवारी को लेकर किशोरियों को किया जागरूक

राम जानकी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महदेइयां में माहवारी स्वच्छता दिवस पर किशोरियों को माहवारी के दौरान साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:41 PM

मीनापुर : राम जानकी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महदेइयां में माहवारी स्वच्छता दिवस पर किशोरियों को माहवारी के दौरान साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया. मुखिया गुड्डी देवी ने किशोरियों से कहा कि माहवारी के दौरान सफाई पर पूरा ध्यान देना जरूरी है. पोष्टिक भोजन व आयरन की गोली जरूर लें. इस दौरान गंदे कपड़े का इस्तेमाल नहीं करें. इससे हमारे शरीर को संक्रमण खतरा बना रहता है. शरीर में विभिन्न प्रकार का इन्फेक्शन हो सकता है. इससे बचाव के लिए सेनिटरी पैड का इस्तेमाल कर स्वस्थ व सुरक्षित रहें. मौके पर सीएचओ प्रमोद कुमार, सी3 समन्वयक पूनम कुमारी, स्कूल शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version