एइएस से बचाव के लिए अपनाएं मुजफ्फरपुर माॅडल

Adopt Muzaffarpur model to protect against AIS

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 7:56 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले के एइएस मॉडल को अपनाकर प्रभावित 12 जिलों के बच्चों को बीमारी से बचाया जा रहा है. प्रधान सचिव ने 12 जिलाें में एइएस से बचाव के लिए मुजफ्फरपुर माॅडल काे अपनाने को कहा है. उन्होंने कहा है कि इसी माॅडल पर अन्य प्रभावित जिलों में अभियान चलाकर बीमारी पर काबू पाया जा सकता है. इसकाे लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन जिले में चल रहे अभियान के संबंध में ब्योरा व कार्रवाई का रिकाॅर्ड बना कर भेज रहा है.

जिले में 2020 में एइएस से बचाव के लिए चलाए गए अभियान और बचाव काे लेकर किए गए काम का ब्योरा एक बुकलेट में दिया गया है. इसमें उन सब बातों का जिक्र है, जो बीमारी के राेकथाम में उपयाेगी साबित हुए. इधर जिले में भी इसकाे लेकर डीएम के नेतृत्व में एक माॅनीटरिंग कमेटी गठित की गई है. पिछले दिनों हुई बैठक में सिविल सर्जन व अन्य अधिकारियाें के साथ बैठक में बुकलेट में दर्ज सभी कार्य को करने को कहा गया है. बता दें कि जागरूकता अभियान चलाए जाने के कारण मुजफ्फरपुर में 2020 में मात्र 14 बच्चाें की एइएस से माैत हुई थी. इसके साथ ही अन्य बच्चे भी चमकी और एइएस से पीड़ित होकर पीकू में नहीं भर्ती हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version