प्लेटफॉर्म सात व आठ का काम पूरा नहीं होने पर एडीआरएम ने लगायी फटकार
प्लेटफॉर्म सात व आठ का काम पूरा नहीं होने पर एडीआरएम ने लगायी फटकार
– जल्द से जल्द काम पूरा करने का दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर.
जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या- 7 व 8 पर निर्माण कार्य का डेडलाइन शुक्रवार को पूरा हो गया. लेकिन तय समय पर काम पूरा नहीं हो सका. मामले में सोनपुर मंडल के एडीआरएम योगेश कुमार ने विलंब को लेकर नाराजगी जतायी. वहीं निर्माण कंपनी के साथ आरएलडीए के इंजीनियरों को फटकार लगाते हुए जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया. एडीआरएम ने गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के साथ काम करने को कहा. समय सीमा का ख्याल रखने को लेकर कहा कि दोनों प्लेटफार्मों के निर्माण में देरी होने से छोटी गाड़ियाें का परिचालन दूसरे प्लेटफार्मों से करना पड़ रहा है. इसके चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है. बता दें कि दोनों प्लेटफॉर्म को लेकर अभी तक कई बार डेडलाइन फेल हो चुकी है. निरीक्षण के दौरान सोनपुर एडीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम रोशन कुमार, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे.माड़ीपुर पुल के पास रेलवे की जमीन की होगी मापी
जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत प्लेटफॉर्म के साथ रेल ट्रैक का भी विस्तार होना है. ऐसे में एडीआरएम ने माड़ीपुर पुल तक निरीक्षण किया. वहीं कई जगहों पर अवैध कब्जा को देख नाराजगी जतायी. वहीं माड़ीपुर पुल के पास रेलवे की जमीन की मापी कर चिह्नित करने का निर्देश दिया. ताकि ट्रैक विस्तार को लेकर प्लानिंग की जा सके. एडीआरएम ने सभी कुली के साथ भी बैठक की. वहीं यूटीएस कार्यालय के गेट पर जलजमाव को लेकर नाराजगी जतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है