फरार पॉक्सो एक्ट के आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार
फरार पॉक्सो एक्ट के आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार
दोनों आरोपियों पर 2016 में दर्ज कराया गया था केस सकरा़ सकरा पुलिस ने वैशाली पुलिस के सहयोग से शनिवार को वैशाली जिले के बिक्रमपुर धनेश गांव स्थित मो अशरफ उर्फ गुड्डू एवं मो आलम के घर पहुंचकर बैंड-बाजा के साथ इश्तेहार चिपकाया. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि सकरा थाने में वर्ष-2016 में उक्त दोनों पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया गया था. दोनों आरोपी नौ वर्षों से फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस कारण न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए दोनों फरार आरोपी पर इश्तेहार जारी किया है़ इश्तेहार लगाने से पूर्व पुलिस ने पूरे गांव में बैंड-बाजा के साथ भ्रमण कर माइक से शीघ्र समर्पण करने के लिए प्रचार-प्रसार किया. थानाध्यक्ष के अनुसार, समर्पण नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है