सुमेरा गोलीकांड के आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार
सुमेरा गोलीकांड के आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार
ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में ढोल नगाड़े के साथ पहुंची थी पुलिस प्रतिनिधि, कुढ़नी सुमेरा गोलीकांड के 19वें दिन शुक्रवार को पुलिस ने फरार आरोपियों के घर शुक्रवार को इश्तेहार चिपका दिया़ कार्रवाई करने के लिए ग्रामीण एसपी विद्यासागर, एसडीपीओ-2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहे. ग्रामीण एसपी ने बताया कि बीते 12 जनवरी की रात गोलीकांड के नामजद अशोक साह के पुत्र साहेब साह उर्फ जितेंद्र, राजा साह व राहुल कुमार साह ने अपने ही पट्टीदार सुरेश साह के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. गोली लगने से सुरेश साह के साथ इनके पुत्र अजय साह व इनके पोते अंकुश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये थे. गोली लगने से अजय साह की मौत हो गयी थी. इलाज के बाद सुरेश और अंकुश बच गये थे. सुरेश साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें उपरोक्त आरोपियों को आरोपी बनाया गया था. ग्रामीण एसपी ने बताया कि घरवालों को बता दिया गया है कि सभी फरार आरोपी जल्द न्यायालय या तुर्की पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दे. आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है