एइएस जागरुकता अभियान किसी भी स्थिति में नहीं रूके: डीएम
AES awareness campaign
मुजफ्फरपुर. एइएस से बचाव काे लेकर मंगलवार की शाम डीएम सुब्रत कुमार सेन ने काेर कमेटी की बैठक की. इसमें अबतक की तैयारियों और बचाव के लिए चल रहे अभियान की समीक्षा की गयी. पाया गया कि लाेकसभा चुनाव काे लेकर अधिकारी व कर्मचारी व्यस्त है, लेकिन एइएस जागरूकता अभियान किसी भी स्थिति में रूक नहीं सके, इसके लिए सभी काे समन्वय स्थापित कर काम करना है.मुख्यालय से मिले 20 लाख पंफलेट का वितरण घर-घर पहले आशा करती थी.लेकिन अब आंगनबाडी सेविका काे यह जिम्मेवारी दी गयी. कहा गया कि चुनाव काे लेकर आंगनबाडी सेविकाएं घर-घर जा रही है. ऐसे में इसी के साथ वह पंफलेट का भी वितरण करेगी. यदि इसी काम काे आशा करती है ताे घर छूटने की अधिक आशंका रहेगी.एइएस के नाेडल अधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने बताया कि इस निर्णय से लाेगाें काे जागरूक करने में और बल मिलेगा. बैठक में डीएम ने कहा कि शनिवार काे जिला से लेकर ब्लाॅक स्तर के अधिकारी गांव काे गाेद लिए है. यदि वे चुनाव कार्य के कारण शनिवार काे नहीं जा सके ताे अगले दिन रविवार काे अनिवार्य रूप से गांव जाकर चाैपाल लगाएं और लाेगाें काे एइएस के प्रति जागरूक करेंगे.इसकी रिपाेर्ट वे साेमवार काे समर्पित करेंगे. डीएम ने कहा कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. इस दौरान माैके पर सिविल सर्जन, नाेडल अधिकारी, आइसीडीएस डीपीओ समेत कई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है