ब्रह्मपुरा के एक बच्चे में एइएस की पुष्टि

ब्रह्मपुरा के एक बच्चे में एइएस की पुष्टि

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 7:23 PM

मुजफ्फरपुर. उसम भरी गर्मी के बीच एइएस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को शहरी क्षेत्र के एक बच्चे में एइएस की पुष्टि हुई है. वह ब्रह्मपुरा का रहने वाला है. बच्चा मो अनसार का चार साल का पुत्र रोनक खातून है. बच्चे को परिजन चमकी बुखार की हालत में 13 जून को भर्ती कराए थे. पैथोलॉजी रिपोर्ट में सुगर लेवल कम था. हाइपोग्लाइसीमिया बताते हुए डॉक्टर ने एइएस करार दिया है. बच्चे का इलाज डॉ. गोपाल शंकर सहनी के यूनिट में चल रहा था. बेहतर होने पर उसे मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. पीड़ित बच्चों की संख्या अब 34 हो गयी है. अभी तक किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है. अस्पताल प्रशासन ने बच्चे की रिपोर्ट मुख्यालय भेजा है. स्वास्थ्य विभाग के तय प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा है. शिशु रोग विशेषज्ञ सह उपाधीक्षक डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया है कि जब-जब उमस भरी गर्मी पड़ती है तब-तब बच्चे बीमारी के शिकार हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version