मधुबन की एक बच्ची में एइएस की पुष्टि

मधुबन की एक बच्ची में एइएस की पुष्टि

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 1:31 AM

मुजफ्फरपुर. भीषण गर्मी के बीच एइएस के केस भी बढ़ रहे हैं. बुधवार को मधुबन मोतिहारी की बच्ची में एइएस की पुष्टि हुई है. वहीं दो बच्चियां चमकी बुखार से पीड़ित होकर भर्ती करायी गयी है. पीड़ित बच्ची रामजीत साहनी की ढाई साल की बेटी चंचला कुमारी है. उसके परिजन चमकी बुखार होने पर 16 जून को भर्ती करवाये थे. पैथोलॉजी रिपोर्ट में शुगर का लेवल लेवल कम था. हाइपोग्लाइसीमिया बताते हुए डॉक्टर ने एइएस करार दिया है. बच्चे का इलाज डॉ. गोपाल शंकर सहनी की यूनिट में चल रहा था. बेहतर होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. पीड़ित बच्चों की संख्या अब 35 हो गई है. इलाज के दौरान किसी भी बच्चे की मौत अबतक नहीं हुई है. पीड़ितों की संख्या को लेकर एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है. अस्पताल प्रशासन ने बच्चे की रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है. स्वास्थ्य विभाग के तय प्रोटोकॉल के तहत सभी का इलाज हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version