वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पिछले एक सप्ताह में सीतामढ़ी स्थित रुन्नीसैदपुर की दो बच्चियों में एइएस की पुष्टि हुई है. पहली बच्ची शुक्रवार को भर्ती हुई थी जबकि मंगलवार को दस साल की एक बच्ची में एइएस की पुष्टि हुई. दशरथ महतो की बेटी रिंकी कुमारी है. परिजन चमकी बुखार की हालत में 24 जून को भर्ती कराए थे. पैथोलॉजी रिपोर्ट में सुगर लेवल कम था. हाइपोग्लाइसीमिया बताते हुए डॉक्टर ने एइएस करार दिया है. बच्चे का इलाज डॉ. गोपाल शंकर सहनी के यूनिट में चल रहा था, जहां से डिस्चार्ज कर दिया गया. पीड़ित बच्चों की संख्या अब 44 हो गयी है. इलाज के दौरान एक भी बच्चे की मौत अब तक नहीं हुई हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ सह उपाधीक्षक डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया है कि जब-जब उमस भरी गर्मी पड़ती है तब-तब बच्चे बीमारी के शिकार हो रहे हैं. बच्चे को खाली पेट नहीं सोने दें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है