रुन्नीसैदपुर की बच्ची में एइएस की पुष्टि
रुन्नीसैदपुर की बच्ची में एइएस की पुष्टि
मुजफ्फरपुर. पिछले छह दिनों के बाद शनिवार को सीतामढ़ी स्थित रुन्नीसैदपुर की एक बच्ची में एइएस की पुष्टि हुई हैं. वह पांच साल के मो मोफीद की बेटी सना परवीन है. इनको परिजन चमकी बुखार की हालत में 26 जून को भर्ती कराए थे. पैथोलॉजी रिपोर्ट में शुगर लेवल कम था. हाइपोग्लाइसीमिया बताते हुए डॉक्टर ने एइएस करार दिया. बच्चे का इलाज डॉ. गोपाल शंकर सहनी की यूनिट में चल रहा था, जहां से डिस्चार्ज कर दिया गया. पीड़ित बच्चों की संख्या 43 हो गई है. इलाज के दौरान एक भी बच्चों की मौत अब तक नहीं हुई है. बढ़ती संख्या को लेकर एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है. अस्पताल प्रशासन ने बच्चे की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी है. शिशु रोग विशेषज्ञ सह उपाधीक्षक डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया है कि जब-जब प्रचंड गर्मी पड़ती है, तब-तब बच्चे बीमारी का शिकार बन रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है