एइएस के कंट्रोल रूम में नहीं उठता फोन, मुख्यालय ने मांगा जवाब

एइएस के कंट्रोल रूम में नहीं उठता फोन, मुख्यालय ने मांगा जवाब

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 8:57 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एइएस (एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम) को लेकर चिकित्सक सजग नहीं हैं. राज्य मुख्यालय की ओर से रियल टाइम रिपोर्ट में जो जानकारी मिली है, उसके बाद हलचल तेज है. जानकारी के मुताबिक 19 सेंटरों पर कॉल किया गया. 13 जगहों से रिस्पांस नहीं मिला. रिस्पांस नहीं मिलने के बाद राज्य मुख्यालय ने नाराजगी जतायी है. इसको गंभीरता से लेते हुए सभी पीएचसी प्रभारी से जवाब-तलब किया गया है. विभाग की सख्ती से खलबली मची है. सीएस ने कहा कि हर जगह पर एइएस के लिए रोस्टर है. नंबर दिया गया है. इसके बावजूद कॉल नहीं उठाना या फिर मोबाइल को स्विच आफ करके रखना नियम के विरुद्ध है. अगर सुधार नहीं हुआ तो सख्ती होगी.

पीएचसी में बने कंट्रोल रूम पर फोन

एइएस पर निगरानी के लिए पटना मुख्यालय ने जिले के हर पीएचसी में बने कंट्रोल रूम पर दो से चार बार बारी-बारी से फोन किया. किसी ने फोन रिसीव किया तो किसी ने नहीं उठाया. इसके बाद मुख्यालय ने नाराजगी जताते हुए सभी से जवाब-तलब किया है. मुख्यालय की नाराजगी के बाद सिविल सर्जन ने हर पीएचसी प्रभारियों से जानकारी ली कि उनके यहां जो एइएस कंट्रोल रूम बना है. उसमें कर्मचारियों की तैनाती को लेकर भी सीएस ने जवाब तलब किया है. सीएस ने कहा कि हर जगह पर कंट्रोल रूम है. अब तैनात चिकित्सक को अपनी तस्वीर भी वाट्सएप पर देनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version