एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर के पीआइसीयू वार्ड में भर्ती बेतिया के मिश्रौलिया निवासी एक बच्चे में एइएस ही पुष्टि हुई है. वहीं सस्पेक्टेड दो बच्चे भर्ती हुए हैं. इनका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. बेतिया के पहले बच्चे में एइएस की पुष्टि हुई है.
उपाधीक्षक सह शिशु विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि बेतिया के मिश्रौलिया के रहने वाले कुमार भगत के तीन साल के पुत्र अभिराम कुमार में एइएस की पुष्टि हुई है. पीड़ित बच्चे की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गयी है. बच्चे में भी हाइपोग्लाइसीमिया की पायी गयी है. इस वर्ष अबतक 18 बच्चों में एइएस की पुष्टि हो चुकी है. वहीं दो बच्चों की मौत हो चुकी है.
एइएस (एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिड्रोंम ) से जनवरी से लेकर अप्रैल तक अब तक पांच डेंजर जोन के प्रखंड से छह बच्चे एइएस से पीड़ित हुए हैं. इनमें पारु प्रखंड से दो बच्चे व अन्य प्रखंडों से एक एक बच्चे पीड़ित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक जिले में सात बच्चे एइएस से पीड़ित हुए है. इसमें शहरी क्षेत्र का एक है. कुढ़नी, मीनापुर, मोतीपुर, पारु और बंदरा के बच्चे एइएस से पीड़ित हुए है. इन डेंजर प्रखंड से पीड़ित होकर आ रहे बच्चों काे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी प्रभारी को अलर्ट रहने को कहा है.
Also Read: Muzaffarpur: ग्लॉक पिस्टल बेचते धराये तीन तस्कर, जेल में बंद राजनेता के हत्यारे के इशारे पर हो रही थी डील
अलर्ट के साथ ही प्रखंडों में कैंप लगा बच्चों के स्वास्थ्य जांच व रातों को खाना और मीठा खाकर सोने की जानकारी जागरूकता फैलाने को कहा है. सीएस डॉ सुभाष कुमार ने कहा कि इन पांचों प्रखंडों में बच्चों का टीकाकरण को लेकर भी कैंप लगाये जायेंगे. इसमें जई के वैक्सीनेशन किया जायेगा.