सात दिन में एइएस के दो मरीज मिले, संख्या 50 हुई

बारिश होने के बाद भी एइएस के मरीज मिल रहे

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 8:25 PM

मुजफ्फरपुर. बारिश होने के बाद भी एइएस के मरीज मिल रहे हैं. पिछले सात दिनों में दो बच्चे पीकू में भर्ती हुए. एक बच्चा मुशहरी का जबकि दूसरा सीतामढ़ी काहै. मुशहरी के मो मंजूर के दो साल के बेटे मो वारिश में एइएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है. उसे तीन अगस्त को भर्ती किया गया था और सात अगस्त को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. सीतामढ़ी के पुपरी के रहने वाले मो इरफान के पुत्र मो इफ्तिकार में भी बीमारी की पुष्टि हुई है. पांच अगस्त को चमकी के लक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती किया गया था. उसमें भी हाइपोग्लाइसीमिया के लक्षण मिले थे. सात अगस्त को ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. मुशहरी में एइएस के नया केस मिलने के बाद मुजफ्फरपुर में अबतक 28 मरीज की संख्या हो चुकी है, जबकि अन्य जिला को मिला कर 51 केस पीकू में आये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version