9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनेट चुनाव : कर्मचारियों के हाथों में होगी चुनाव की पूरी कमान

बीआरएबीयू में 12 वर्षों के बाद हो रहे सीनेट में शिक्षक प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शनिवार को विवि के प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों को चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में 12 वर्षों के बाद हो रहे सीनेट में शिक्षक प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शनिवार को विवि के प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों को चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.अलग-अलग श्रेणी में 15 शिक्षक प्रतिनिधियों के पद के लिए हो रहे चुनाव में 14 जिलों में कुल 19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. विवि की ओर से पूरे चुनाव की कमान कर्मचारियों के हाथों में सौंपी गयी है. यह चुनाव शिक्षक प्रतिनिधियों का है. ऐसे में शिक्षक को मतदान कराने की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया है. प्रजाइडिंग ऑफिसर, प्रजाइडिंग-1 व प्रजाइडिंग-2 का जिम्मा कर्मचारियों को ही सौंपा गया है. विवि की कुलसचिव सह चुनाव की रिटर्निंग ऑफिसर डॉ अपराजिता कृष्णा के अनुसार इस चुनाव में कुल 150 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी या पक्षपात नहीं हो, इसके दिशा-निर्देश दिये गये हैं. विवि मुख्यालय समेत आठ जिलाें में सुबह 10.30 से दाेपहर 2.30 बजे व दूर के छह जिलाें में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा. इस संबंध में रविवार सुबह करीब आठ बजे विवि के प्रशासनिक भवन से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. मतदान की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद सभी टीमें बैलेट बाॅक्स लेकर विवि मुख्यालय पहुंचेंगी. स्थानीय प्रशासन से मांगा सहयोग : कुलसचिव ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव हो सके, इसको लेकर सभी जिलाें में स्थानीय प्रशासन से सहयाेग मांगा गया है. संबंधित जिलों में प्रशासन को पहले ही इसकी सूचना दी जा चुकी है. मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया, छपरा, दरभंगा और पटना में सुबह 10.30 से 2.30 बजे तक मतदान होना है. वहीं दूर के जिलों गया, सीवान, नालंदा, कटिहार, सहरसा व भागलपुर में सुबह 9 से दाेपहर 1 बजे तक वोटिंग होगी. 25 सितंबर काे मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी. — दो हजार मतदाता तय करेंगे 15 प्रतिनिधियों की जीत-हार सीनेट चुनाव में तीन श्रेणियों में शिक्षक प्रतिनिधियों के चयन को लेकर मतदान होगा. करीब दो हजार शिक्षक मतदाता 15 प्रतिनिधियों की जीत व हार तय करेंगे. ग्रुप ए में पीजी विभाग के लिए दो पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. वहीं एक पद के लिए दो प्रतिनिधि चुनावी मैदान में हैं. पीजी विभागों में 96 शिक्षक मतदाता हैं. अंगीभूत काॅलेजाें के नौ प्रतिनिधियाें के बीच मुकाबला है. इसमें 558 वोटर्स हैं. वहीं संबद्ध व तकनीकी काॅलेजाें के लिए तीन प्रतिनिधियों के लिए कुल 1301 मतदाता वोट डालेंगे. वोटिंग की प्रक्रिया बैलेट बॉक्स से होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें