सड़क हादसा
साइकिल से टक्कर के बाद अनियंत्रित बाइक बस के नीचे घुसी, दो युवकों की दर्दनाक मौत
साइकिल से टक्कर के बाद अनियंत्रित बाइक बस के नीचे घुसी, दो की मौत
दोनों मृतक बाइक पर थे सवार
औराई में बेदौल ओपी के सामने की घटना
प्रतिनिधि, औराईथाना क्षेत्र के एनएच 77 स्थित बेदौल ओपी के सामने गुरुवार की शाम बाइक एवं बस की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना में एक साइकिल सवार भाग्य नारायण पांडेय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मृतकों में रामकरण साह के पुत्र रौशन कुमार (24) और धीरज कुमार के पुत्र शुभम कुमार (22) हैं. दोनों मुजफ्फरपुर के शेखपुरा के रहने वाले हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर की दिशा में जा रही एक तेज रफ्तार बाइक ने पहले साइकिल सवार को ठोकर मारी. फिर अनियंत्रित होकर सीतामढ़ी की तरफ जा रही बस की चपेट में आ गयी. दोनों बाइक सवार बस के नीचे घुस गये. उनके शव के टूकड़े सड़क पर बिखर गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से बस के नीचे से दोनों बाइक सवार के शव को निकाला गया. इस दौरान दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने दोनों शव को कपड़े में लपेटकर एंबुलेंस से एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग काफी उग्र हो गये. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि साकेत सुमन समेत अन्य लोगों का कहना था कि एनएच 77 पर प्रतिदिन दुर्घटना होती रहती है. सड़क पर बैरिकेडिंग नहीं की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है