20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम विवाह करने की बेटी को मिली सजा, मौत के बाद मायकेवाले व ससुराल वालों ने मुंह मोड़ा

प्रेम विवाह करने की बेटी को मिली सजा, मौत के बाद मायकेवाले व ससुराल वालों ने मुंह मोड़ा

संवाददाता, मुजफ्फरपुर फोटो:: दीपक मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीन कोठिया मोहल्ले में एक तीन मंजिला मकान में किराये पर रहने वाली विवाहिता अंकिता कुमारी (19) की संदिग्ध परिस्थिति में सोमवार को मौत हो गयी. उसका शव कमरे में फर्श पर पड़ा हुआ था. पंखे के रॉड से दुपट्टे का फंदा लगा हुआ था. दोपहर में अचानक पति मुकेश कुमार चीखते हुए नीचे उतरा किरायेदारों से कहा कि मेरी अंकिता मर गयी. जब तक किरायेदार फर्स्ट फ्लोर स्थित उसके कमरे में पहुंचते, उससे पहले पति मौके से फरार हो गया. मृतका के कमरे में सारा सामान इधर- उधर बिखरा हुआ था. इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि दोनों पति- पत्नी के बीच में काफी लड़ाई हुई होगी. मोहल्ले में अंकिता की मौत हो जाने की सूचना फैलने के बाद दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. मिठनपुरा पुलिस को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया. पीएसआइ निशांत कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे. कमरे में छानबीन की. इस दौरान कोर्ट में ससुरालवालों से चल रहे कोर्ट कंप्लेन केस की कॉपी भी पुलिस को मिली है. पुलिस ने आसपास के किरायेदार और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पीएसआइ निशांत कुमार ने बताया कि अंकिता की मौत के बाद पहले उसके मायके वाले से संपर्क साधी तो उनका कहना था कि उनलोगों ने तो बड़े धूमधाम से शादी की थी. लेकिन, वह अपनी मर्जी से भागकर अपने प्रेमी से शादी कर ली. अब उनको उसके शव से कोई मतलब नहीं है. ससुराल वाले पर पहले ही वह जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट करने व दहेज प्रताड़ना समेत कई गंभीर आरोप लगाकर कोर्ट कंप्लेन केस दर्ज करवा चुकी है. इस वजह से वे लोग भी उसके शव को अपनाने को तैयार नहीं है. दोनों पक्षों का कहना है कि इस मामले से उनको कोई मतलब नहीं है. एक पति है उसका भी मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है. पुलिस का कहना है कि 72 घंटे तक परिजन का इंतजार किया जायेगा. अगर कोई नहीं आयोगा तो पुलिस शव का अंतिम संस्कार कर देगी. पुलिस के अनुसार , मृतका अंकिता मूल रूप से मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी. उसकी बड़ी बहन से बातचीत की गयी तो उसने बताया कि अंकिता ने चार साल पूर्व कांटी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले मुकेश कुमार से उसने अंतरजातीय लव मैरिज शादी की थी. एक-दो साल तक ठीक ठाक से रखा. इसके बाद उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगा. इतना ही नहीं, मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. इसके बाद कई महीनों तक वह इधर – उधर भटक काम धंधा कर अपना भरण पोषण की. करीब पांच छह माह से वह शहर के तीन कोठिया में किराये के कमरे में रह कर चौका बर्तन का काम कर अपना भरण पोषण कर रही थी. सोमवार दोपहर फोन पर इस घटना की जानकारी मिली है. हालांकि, पुलिस का कहना है देर रात तक मायकेवाले ने पुलिस से शव को ले जाने के लिए संपर्क नहीं साधा है. – पति के फरार होने पर बढ़ी हत्या की आशंका अंकिता की संदिग्ध मौत के बाद उसके पति का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बता रहा है. इससे हत्या की आशंका बढ़ रही है. वहीं, मकान में रहने वाले अन्य किरायेदारों ने पति के द्वारा हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है. पुलिस ने कमरे से दो मोबाइल फोन बरामद किया है. इसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है. एक दिन पहले बाइक से दोनों खरीदारी कर लौटे थे घर जिस मकान में महिला की संदिग्ध मौत हुई है, उसमें रहने वाली एक किरायेदार ने बताया है कि रविवार को दोनों बाइक से खरीदारी करके घर लौटे थे. उनके चेहरे पर मुस्कान थी. दोनों रात में खाना खाये. छठ मनाने की बात कह रहे थे. लेकिन, आज क्या ऐसा हुआ कि की उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें