15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक गड्ढे भरने के बाद दूसरे गड्ढे की खुदाई, बर्बाद हुआ इस्लामपुर रोड

After filling one pit, digging of another pit

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की एजेंसियों के बीच सही तालमेल नहीं होने के कारण शहर की सूरत खराब हो रही है. कपड़ा मंडी सूतापट्टी के बाद अब लहठी मंडी इस्लामपुर की स्थिति नारकीय हो गयी है. एक ही रोड को बार-बार निर्माण के नाम पर एजेंसियां खुदाई कर रही है. हाल ही में सीवरेज के निर्माण पर खुदाई के बाद सड़क की मरम्मती की गयी थी. इससे प्रभावित व्यवसाय के पटरी पर लौटने की कोशिश ही हो रही थी. इसी बीच फिर से बिजली सप्लाई तार के अंडरग्राउंड बिछाने के नाम पर सड़क की खुदाई शुरू हो गयी है. फिलहाल इस्लामपुर रोड के बीच में बड़ा-बड़ा गड्ढा खोद छोड़ दिया गया है. बैरिकेडिंग कर सड़क की भी घेराबंदी की गयी है. इससे जहां यातायात प्रभावित हो गया है. वहीं, व्यवसाय पर इसका गंभीर असर पड़ रहा है. बता दें कि इस्लामपुर रोड में स्मार्ट सिटी के दो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. एक सूतापट्टी फेस लिफ्टिंग के तहत काम होना है. दूसरा सीवरेज प्रोजेक्ट से पाइपलाइन बिछायी गयी है. हालांकि, बैंक रोड की स्थिति काफी बेहतर हो गयी है. जिस वक्त निर्माण चल रहा था. तब बैंक रोड की भी स्थिति नारकीय बनी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें