सक्रिय हुआ मॉनसून : उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में आज से बारिश के आसार
तापमान के नीचे जाने से काफी दिनों बाद दिन के समय उमस में आयी कमी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सक्रिय मॉनसून और कम दबाव के प्रभाव की वजह से आने वाले पांच दिनों में उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में अच्छी वर्षा होने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को 26 जून तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत 22 से 25 जून के बीच आसपास के मधुबनी, गोपालगंज, सीतामढ़ी, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिलों में भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही समस्तीपुर व वैशाली में भी बारिश के आसार है. मॉनसून के सक्रिय होने के कारण अगले पांच दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. दिन का तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. इधर हर दिन बदल रहे मौसम से धीरे-धीरे दिन का तापमान नीचे की ओर जाने लगा है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. काफी दिनों बाद दिन का तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही उमस में भी कमी आयी है. अच्छी बारिश की स्थिति को देखते हुये किसानों को भी धान के बिचड़ा को लेकर सुझाव दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है