तनाव के बाद दोनों पक्षों में हुआ समझौता
तनाव के बाद दोनों पक्षों में हुआ समझौता
मुशहरी. मुशहरी थाना क्षेत्र के तरौरा वार्ड छह में मूर्ति विसर्जन के लिए जाते वक्त अबीर उड़ाने को लेकर हुए विवाद में गुरुवार दोपहर बाद मुशहरी बीडीओ चन्दन कुमार, सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला एवं थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता, स्थानीय मुखिया रीना देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार उर्फ बनबारी सिंह, सरपंच वसी अहमद उक्त टोला में पहुंच कर भगवती स्थान के निकट दोनों पक्ष के लोगों को बैठा कर घटना की जानकारी ली. उसमें यह बात सामने आयी कि मूर्ति ले जाने के क्रम में अबीर उड़ाया गया वो सभी विसर्जन के लिए तरौरा पोखर की ओर चले गए. दोनों पक्ष के अभिभावकों ने इसे तूल दे दिया. इस कारण स्थिति ख़राब हो गयी. दोनों पक्ष की सुनने के बाद अधिकारियों ने उन सभी को समझाया. दोनों तरफ के लोगों से शांति व्यवस्था क़ायम रखने हेतु हस्ताक्षर कराया गया. थानाध्यक्ष रणजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों के पचास असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है