25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदी की मौत के बाद थाना पर शव रखकर चार घंटे तक हंगामा

कैदी की मौत के बाद थाना पर शव रखकर चार घंटे तक हंगामा

आक्रोशित लोगों ने पुलिस की पिटाई से मौत होने का लगाया आरोप बाेचहां थाना के गेट पर शव रखकर पुलिस से की धक्कामुक्की एएसपी पूर्वी ने समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को कराया शांत प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड की करणपुर दक्षिणी पंचायत के भगवानपुर बोचहां गांव निवासी उदय कुमार (22) की मौत के बाद रविवार को परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा़ इसके बाद थाना के गेट पर शव रखकर लोग हंगामा करने लगे़ इस दौरान विरोध कर रही पुलिस के साथ आक्रोशित लोगों ने धक्का-मुक्की की़ एएसपी व जनप्रतिनिधियों की पहल पर लोग शांत हुए़ बताया गया कि दो माह पहले आर्म्स एक्ट के मामले में युवक को जेल भेजा गया था. उसकी मौत इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में हो गयी. इसकी सूचना के बाद रविवार को परिजन आक्रोशित हो गये और चार घंटे तक शव को रखकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. इस दौरान पुरानी दरभंगा रोड को जाम कर दिया. सूचना पाकर गरहां थाना, हथौड़ी थाना व गायघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. करीब चार घंटे बाद पहुंचे एएसपी सहरियार अख्तर, प्रमुख साजन पासवान, मुखिया पति सरोज कुमार सहनी, राजद नेता रंजीत राय, माले नेता राम बालक सहनी ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं पीड़ित से मामले की लिखित शिकायत करने को कहा. 10 अगस्त को युवक को घर से किया गया था गिरफ्तार घटना को लेकर युवक (मृतक) की मां कैलाश देवी ने बताया कि नौ अगस्त को पुलिस उनके घर पर गयी थी़ इस दौरान अपना रिवाल्वर बिछावन पर रखकर एक वीडियो बनाकर वापस चली आयी एवं 10 अगस्त को उसके बेटे को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया़ इसके बाद पुलिस ने फर्जी आर्म्स एक्ट के तहत केस कर दिया. इसके बाद उसे तीन दिन तक थाना में रखकर उसके साथ मारपीट की गयी. इसके बाद जेल भेज दिया गया. घटना के बाद से लगातार ही उसकी तबीयत खराब रह रही थी. इलाज के दौरान शनिवार की रात एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं मामले को लेकर एएसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि युवक दो माह पूर्व आर्म्स एक्ट में जेल गया था. उसके पास से हथियार बरामद किया गया था. जेल में उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे एसकेएमसीएच में इलाज कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने लिखित शिकायत की है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. आक्रोशित लोगों को समझते डीएसपी पुर्वी, प्रमुख व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें