जंक्शन के दक्षिणी द्वार के पास बने नये ब्रिज के पास लगेगा लिफ्ट
पुराने गेट के टूटने के बाद लगेज के साथ नये ब्रिज पर पहुंचने में यात्री हो रहे थे परेशान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन के दक्षिणी द्वार यानी चक्कर चौक की ओर से नये ब्रिज के पास लिफ्ट या एक्सीलेटर लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इससे लगेज के साथ यात्रियों को ब्रिज तक पहुंचने में सहूलियत होगी. पुराने ब्रिज से हटायी लिफ्ट व एक्सीलेटर ही शिफ्ट किया जायेगा. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार हटायी लिफ्ट उपयोगी है, ऐसे में जल्द ही इसे शिफ्ट किया जायेगा. हाल ही में सोनपुर मंडल से आये अधिकारियों की ओर से भी इस संदर्भ में निर्देश दिया गया था. फिलहाल चक्कर चौक की ओर से आनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत पुराने गेट के पास एक्सीलेटर व लिफ्ट को हटा कर घेराबंदी कर दी गयी. उसके बाद से नये बुकिंग काउंटर भवन से होकर हाल में बने फुट ब्रिज से लोग जंक्शन पर पहुंच रहे हैं. इसके लिए रैंप से भी लोग फुट ब्रिज तक पहुंचते हैं. लेकिन जिन यात्रियों के पास सामान अधिक है, उन्हें काफी परेशानी हो रही है. नये ब्रिज से किसी भी प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है