वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अतिक्रमण के खिलाफ लंबे समय बाद शहर में बुधवार को एक्शन दिखा. निगम आयुक्त नवीन कुमार ने एक दर्जन से अधिक कर्मचारी व सुरक्षा कर्मियों के साथ तीन-तीन अफसर को इस कार्य के लिए सड़क पर उतार दिया. जूरन छपरा महेश बाबू चौक से लेकर ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक होते हुए बैरिया गोलंबर तक बुलडोजर लगा सड़क व नाले पर बने कच्चे-पक्के निर्माण को तोड़ा गया. निगम ने एक दर्जन से अधिक चाय-नाश्ते के साथ फल, सब्जी के ठेला को चकनाचूर कर दिया है. इस दौरान 10 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. अभियान में दोनों नवनियुक्त उप नगर आयुक्त रविशंकर प्रसाद, साेनू कुमार राय के अलावा सहायक लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी गौरव नारायण शामिल थे. बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. शहर के दूसरे हिस्से में भी अतिक्रमण के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई होगी. यहां अतिक्रमण से सबसे ज्यादा लगता है जाम – पानी टंकी चौक पर देवी मंदिर रोड में सड़क की दोनों तरफ. – कलमबाग चौक रेड सिग्नल के चारों तरफ 100-150 मीटर के बीच. – अघोरिया बाजार, आमगोला रोड एवं आरडीएस कॉलेज रामदयालुनगर रोड में. – सरैयागंज टावर से सिकंदरपुर, कंपनीबाग एवं पंकज मार्केट रोड में – कल्याणी चौक-जवाहर लाल रोड एवं हरिसभा रोड में. – स्टेशन रोड नगर निगम गेट से लेकर जिला परिषद रैन बसेरा तक सड़क की दोनों तरफ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है