पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर एजेंसी करा रही नाला निर्माण, लेवल ठीक नहीं
पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर एजेंसी करा रही नाला निर्माण, लेवल ठीक नहीं
स्मार्ट सिटी : बरसात के दिनों में पानी की निकासी होगी मुश्किल पब्लिक के साथ नगर निगम को भी होगी परेशानी 31 मई नाला, आउटलेट व कल्वर्ट की सफाई की डेडलाइन है मुजफ्फरपुर.नगर निगम मॉनसून पूर्व कई काम करा रहा है. इसमें कई अंतिम चरण में हैं. 31 मई तक शहर के सभी आउटलेट, नाला व कल्वर्ट साफ करा लेने की डेडलाइन है. इसके बाद इसकी रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजी जानी है. निगम अब अलग-अलग टीम बनाकर आउटलेट की उड़ाही में लगा हुआ है. रेलवेलाइन किनारे खुदाई कर कच्चा नाला बनाकर सफाई के बाद अब खबरा गांव की तरफ से फरदो आउटलेट की सफाई करायी जा रही है. मिट्टी व जंगल से भर चुके आउटलेट को जेसीबी से लगाकर उड़ाही करायी जा रही है. ताकि, शहर से जब पानी फरदो आउटलेट से होकर निकले, तब आसानी से फरदो नहर से मधौल गांव की तरफ निकल जाये. हालांकि, आउटलेट से कनेक्टिविटी वाले शहर के नालों की स्थिति इस बार ठीक नहीं है. शहर के अधिकतर हिस्से में स्मार्ट सिटी से नाला बनाया जा रहा है. जिस एजेंसी को इसका टेंडर मिला, उसने अलग-अलग छोटी एजेंसियों को पेटी कॉन्ट्रैक्टर देकर काम कराया. इस दौरान नाले के लेवल का कोई ख्याल नहीं रखा गया है. इससे बारिश के दिनों में पानी की निकासी मुश्किल होगी. नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मचारी भी इसको लेकर काफी चिंतित हैं. हालांकि, निर्माण की माॅनीटरिंग करने वाले पदाधिकारी नगर आयुक्त ही हैं. इसलिए, खुलकर कर्मचारी व अधिकारी कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. इंटर कनेक्टिविटी में भी गड़बड़ी, एजेंसी की लापरवाही उजागर स्मार्ट सिटी की एजेंसियों को नाला निर्माण कर एक से दूसरे नाला व कल्वर्ट से इंटर कनेक्ट करना है. लेकिन, अलग-अलग पेटी कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से एजेंसियों के काम करने के कारण यह कार्य सही से नहीं किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि बैरिया से लक्ष्मी चौक के बीच सड़क व नाला का निर्माण जब से हुआ है. इसके आसपास के मोहल्ले के पानी की निकासी ठीक तरह से नहीं हो पा रही है. लोगों का जब आक्रोश भड़का, तब नगर निगम की तरफ से निर्माण किये गये नाला को अविलंब तोड़ने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है