14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नार्दर्न सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स की बैठक में शामिल हुए उत्तर बिहार के 100 स्कूलों के निदेशक और प्राचार्य

नॉर्दर्न सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में रविवार को ट्राइडेंट पब्लिक स्कूल, मनियारी में वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया.

मुजफ्फरपुर

नॉर्दर्न सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में रविवार को ट्राइडेंट पब्लिक स्कूल, मनियारी में वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर बिहार के 100 से अधिक विद्यालयों के निदेशक व प्राचार्यां ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष आमोद कुमार दत्ता ने की. सचिव सतीश कुमार झा ने पूरे वर्ष के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि हम अपने स्कूल को 21वीं सदी के स्किल के अनुसार तैयार करें. इसमें डाटा साइंस, कोडिंग, रोबोटिक्स जैसे विषयों को स्कूल करिकुलम में जोड़ा जाए. साथ ही ओलम्पियाड जैसे विषयों के लिए सहोदय एक अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है.

आर्थिक रिपोर्ट व वार्षिक बजट सहोदय के उपाध्यक्ष दीपक पाहुजा ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर अलग जिलों में सहोदय की गतिविधियों की रिपोर्ट संबंधित जिले के पदाधिकारियों ने दी. स्वागत भाषण सह विषय प्रवेश करते हुए डॉ भारती नायक ने सहोदय आंदोलन पर विस्तृत प्रकाश डाला. आमोद कुमार दत्ता ने कहा कि 2014 में नॉर्दर्न सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना हुई. उसी समय से यह संगठन छात्रों व शिक्षकों के बहुआयामी विकास के लिए काम करता आ रहा है. धन्यवाद ज्ञापन दरभंगा चैप्टर के अध्यक्ष हीरा झा किया. दूसरे सत्र में सीबीएसई क्रेडिट सिस्टम पर कार्यशाला हुई. संचालन पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल समस्तीपुर के प्राचार्य प्रवीण कुमार जियर ने किया. पब्लिक स्कूल बेला दरभंगा के प्राचार्य राजा राम चौरसिया, होली किड्स स्कूल छपरा के वर्मन, ने भूमिका निभायी. कार्यक्रम के अन्त में सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. सम्पूर्ण कार्यक्रम सहोदय के तकनीकी प्रधान इंजीनियर अमृतेश रंजन के निर्देशन में हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें