Loading election data...

अग्निवीर बहाली: डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद स्वत: आवंटित हो जाएगा सीट

Agniveer Bahali सभी ट्रेड को मिलाकर कुल 19 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अग्निवीर बहाली के लिए आवेदन किया है. अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा शुरू होने से 1.30 घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट कर दें.

By RajeshKumar Ojha | April 18, 2024 8:09 PM

Agniveer Bahali अग्निवीर बहाली को लेकर सेना भर्ती कार्यालय ने तैयारियां तेज कर दी हैं. 22 अप्रैल से मुजफ्फरपुर, दरभंगा और समस्तीपुर जिले के निर्धारित सात परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी. सभी ट्रेड को मिलाकर कुल 19 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अग्निवीर बहाली के लिए आवेदन किया है. अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा शुरू होने से 1.30 घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट कर दें.

परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी शर्त पर अभ्यर्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. केंद्र के भीतर प्रवेश के दौरान आधार नंबर और एडमिट कार्ड के सत्यापन के बाद ऑटोमेटिक सीट आवंटित कर दिया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारी केंद्रों पर निगरानी करेंगे. बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी रहेगी. प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए निर्धारित अंक में से 25 प्रतिशत अंक काटे जाएंगे.


एडमिट कार्ड की रंगीन प्रति के साथ आएं अभ्यर्थी
सेना भर्ती कार्यालय की ओर से निर्देश दिया गया है कि अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आएं तो अपने साथ एडमिट कार्ड की रंगीन प्रति लाएं. एडमिट कार्ड और आधार कार्ड के अतिरिक्त कोई भी कागजात या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर आने की अनुमति नहीं दी गई है.


टाइपिंग टेस्ट उत्तीर्ण होने पर ही अगले चरण में हो सकेंगे शामिल 
बोर्ड की ओर से इस बार ऑफिस असिस्टेंट-एसकेटी श्रेणी के लिए टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. कहा गया है कि परीक्षा की तिथि को ही अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा. अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट का मानक होना चाहिए. इसमें उत्तीर्ण होने पर ही अभ्यर्थियों को अगले चरण में भाग लेने दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें..

Crime News: सीवान में अपराधियों ने घर के बाहर बैठे युवक को मारी गोली, फिर साथ लेते गये

Exit mobile version