पंचायत समिति की बैठक में बाढ़, कृषि इनपुट के मुद्दे उठे
पंचायत समिति की बैठक में बाढ़, कृषि इनपुट के मुद्दे उठे
औराई. प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख डॉली कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदन के सदस्यों ने बाढ़ राहत की राशि से वंचित परिवारों को राहत देने, कृषि इनपुट में छूटे किसानों को लाभ देने, बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, मनरेगा, सहकारिता, आपूर्ति, कृषि, बिजली, पीएचइडी समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गयी़ बैठक में जगह-जगह टूटे हुए तारपोल को बदलवाने व वंचित जगह पर विद्युतीकरण करने का मामला सदस्यों ने उठाया. मुखिया रामजनम कुमार सोनू एवं अन्य समिति सदस्य, मुखिया ने आपदा के समय राहत शिविर को लेकर विभिन्न मद में खर्च की गयी राशि के भुगतान को लेकर शोर मचाया, जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि संबंधित कर्मियों द्वारा पंजी अधूरा दिया गया था, जिसे पूरा करवाया गया है़ जल्द ही भुगतान की प्रक्रिया आरंभ करायी जायेगी. बैठक में सदस्यों ने अपनी-अपनी पंचायत की योजनाओं का लिस्ट भी जमा कराया. प्रमुख डॉली कुमारी ने सदन को विश्वास दिलाते हुए विकास कार्य में सभी सदस्यों का सहयोग मांगा. बैठक में बीडीओ विनित कुमार सिन्हा, सीओ गौतम कुमार सिंह, बीपीआरओ गिरजेश नंदन के साथ ही मुखिया संघ के अध्यक्ष रामजन्म कुमार सोनू, गणेश कुमार, उमाशंकर गुप्ता, रामस्वार्थ राम, सुनीता देवी, चुलबुल राम, जगन्नाथ कुमार, संजू देवी, कल्पना कुमारी, अर्जुन दास, पप्पू सहनी, ममता देवी, शांति देवी, मो. अनवारुल, मो. शाकिर, पप्पू सहनी, प्रह्लाद राय समेत 36 सदस्य उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर उपप्रमुख पप्पू साह ने प्रेस रिलीज जारी कर बैठक की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है