बिहार के 8000 बेरोजगारों को स्वरोजगार देगा कृषि विभाग, इस फसल के लिए 90 फीसदी अनुदान पर दिया जायेगा किट

कृषि विभाग ने अगले वित्तीय वर्ष के लिये 4 करोड़ 89 लाख जारी किया है. इस राशि से लोगों को 90 फीसदी अनुदान पर मशरूम उत्पादन के किट दिया जायेगा

By Anand Shekhar | March 12, 2024 8:14 AM

सुनील कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर. कृषि विभाग अब बेरोजगार महिला-पुरुष का मशरूम उत्पादन से बेरोजगारी दूर करेगी. अनुदान का लाभ देकर इन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. बागवानी विकास कार्यक्रम के तहत उद्यान विभाग की ओर से पूरे राज्य के बेरोजगार महिला और पुरुषों के बीच मशरूम किट का वितरण किया जायेगा. इसके लिये वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग की ओर से 4.89 करोड़ रुपये जारी किया गया है.

कृषि विभाग के सचिव ने पत्र भेजकर बताया है कि योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसानों को प्रत्येक जिले में प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्हें योजना के लिए आवेदन करने को लेकर प्रोत्साहित भी विभाग की ओर से किया जायेगा. इस योजना के लिए लाभुक किसानों को डीबीटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना होगा. ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ दिया जायेगा. एक लाभुक को 90 फीसदी अनुदान पर अधिकतम 100 किट उद्यान विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जायेगा.

तीस फीसदी महिलाओं को किया जायेगा लाभान्वित

इस योजना में सभी श्रेणी की 30 फीसदी महिलाओं को लाभ देने का निर्देश दिया गया है. विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने सभी जिला कृषि पदाधिकारी और सहायक निदेशक उद्यान आदि को इसको लेकर पत्र लिखा है. ताकि वे मशरूम उत्पादन कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकें. योजना का मुख्य उद्देश्य पुरुष-महिलाओं को किट उपलब्ध करा मशरूम की खेती को बढ़ावा देना है. इसके माध्यम से बेरोजगार पुरुष-महिलाएं स्वरोजगार कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. इससे उद्यमियों की मांग के अनुरूप मशरूम को बाजार में आसानी से उपलब्ध कराया जा सकेगा.

स्वरोजगार के लिए राज्य के सभी जिलों में लागू होगी योजना

सहायक निदेशक उद्यान डॉ. तारिक असलम ने बताया कि योजना राज्य की सभी जिलों में लागू होगी। इसमें सूबे के कुल 23 हजार लाभुकों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है. किसानों को मशरूम किट 90 फीसदी अनुदान पर यानी 60 रुपये के एक किट के लिए किसानों को मात्र छह रुपये देने होंगे. योजना से लाभुक के परिवार के पोषण में प्रोटीन की उपलब्धता भी मशरूम से सुनिश्चित हो सकेगी.

उत्तर बिहार के दस जिलों में दो लाख 27 हजार किट होगा वितरण

इसमें उत्तर बिहार के दस जिलों मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सारण, सीतामढी और पश्चिमी चंपारण में 23 हजार, दरभंगा और पूर्वी चंपारण में 25 हजार, समस्तीपुर में 21 हजार, शिवहर में 15 हजार एवं वैशाली में 26 हजार मशरूम कीट का वितरण होगा.

Next Article

Exit mobile version