आयकर में भी एआइ, फर्जीवाड़ा किये तो नप जायेंगे

आयकर में भी एआइ, फर्जीवाड़ा किये तो नप जायेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 1:06 AM

कसेगा शिकंजा

-गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद जांच तेज-रिफंड के दावों की एआइ से पड़ताल -सीबीडीटी ने भी जारी किये हैं निर्देश-मुजफ्फरपुर में मिले थे कई मामले

मुजफ्फरपुर.

आयकर विभाग फर्जी तरीके से किये गये रिफंड की गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद इसकी जांच का जिम्मा एआइ को दिया है. सीबीडीटी के निर्देश के बाद अब एआइ रिफंड का दावा करने वाले आयकरदाताओं के रिटर्न को जांच कर रहा है. इसके तहत व्यवसायियों के अलावा नौकरी वाले लोगों को जांच की जद में रखा है. विभाग अब ऐसे रिफंड को चिह्नित करेगा, जिसमें गलत दावे पेश किये गये हैं. इसके अलावा ऐसे आयकरदाताओं के रिफंड की भी जांच की जायेगी, जिनके रिटर्न में पिछले आठ वर्षों के दौरान गड़बड़ी पकड़ी गयी थी. मुजफ्फरपुर में भी भी ऐसे कई मामले पकड़े गये थे, जिनमें गलत रिफंड का दावा पेश किया गया था. बड़े पैमाने पर रिफंड की गड़बड़ी को देखते हुए अब इसकी जांच में भी एआइ की मदद ली जा रही है. इससे पहले ऐसे रिटर्न की जांच एआइ कर रहा था, जिसमें पिछले कई सालों से ग्रोथ रेट कम दिख रहा था या जो अपनी आय कम दिखा रहे थे.

एजेंसी भरती है गलत जानकारी

अब रिफंड के दावों की जांच से गलत ब्योरा देने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि कुछ गैर पेशेवर लोगों को अधिक रिफंड का लालच देकर उनका गलत दावा पेश कर रहे हैं. कई ऐसी एजेंसियां हैं, जो कर्मचारियों का रिटर्न दाखिल करती हैं. वे लोगों को अधिक रिफंड का लालच देकर उनका गलत ब्योरा भरती है. अब जांच में गड़बड़ी मिलने पर एकमुश्त तरीके से रिफंड के दावों की जांच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को सौंप दिया गया है. रिटर्न में गड़बड़ी पाये जाने पर विभाग पिछले चार वर्षों से लिये गये रिफंड की वसूली करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version