Loading election data...

एआईडीएसओ कार्यकर्ताओं ने विवि प्रशासन की छात्र विरोधी निर्णय की निंदा की

एआईडीएसओ कार्यकर्ताओं ने विवि प्रशासन की छात्र विरोधी निर्णय की निंदा की

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 12:44 AM

मुजफ्फरपुर. मोतीझील में एआइडीएसओ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में एससी-एसटी छात्रों व सभी वर्ग की छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा देने की मांग पर बीआरएबीयू में चल रहे छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया गया. विवि प्रशासन की छात्र विरोधी निर्णय की निंदा की गई. एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार ने कहा कि देशभर के अनुपात में बिहार राज्य की उच्च शिक्षा में कम नामांकन दर को बढ़ाने के लिए बिहार सरकार द्वारा 2015 में सभी कोटि की छात्राओं व एससी-एसटी छात्रों के लिए पीजी तक नि:शुल्क शिक्षा देने का कानून बनाया गया. जिसके बाद बिहार विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों में 2022-23 सत्र तक उक्त छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क नामांकन होता रहा. वर्तमान सत्र में भी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय सहित राज्य के अन्य विश्वविद्यालय में सभी वर्ग की छात्राओं एवं एससी- एसटी छात्रों का नि:शुल्क नामांकन हो रहा है. जबकि बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन राज्य सरकार से पैसे की मांग करने के बदले उक्त छात्र-छात्राओं से पैसे वसूल रही है. बैठक में एआईडीएसओ के जिला कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, मड़वन प्रखंड सचिव सूरज कुमार, किशन कुमार, नरेंद्र कुमार, शशि कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version