:: पीकू से स्वस्थ हुए एइएस पीड़ित बच्चों के लक्षण की जानकारी टीम ने ली
एसकेएमसीएच के पीकू में मंगलवार को एम्स पटना की टीम और प्रधान सचिव संजय कुमार, कार्यपालक निदेशक निरीक्षण करने पहुंचे. एम्स की टीम ने नेतृत्व कर रहे एम्स के डायरेक्टर जीके पॉल ने पीकू में एइएस से पीड़ित बच्चों के इलाज के बारे में जानकारी ली. प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि इस साल तापमान अधिक बढ़ रहा है. ऐसे में एइएस से अधिक बच्चे पीड़ित होकर आने की संभावना जतायी जा रही है. एम्स के डायरेक्टर जी के पॉल ने ने कहा कि जो एइएस प्रभावित 12 जिले हैं. उनके जो चिकित्सक एइएस पीड़ित बच्चों का इलाज करते हैं. वह एम्स की टीम के साथ मिलकर पीड़ित बच्चों का इलाज करें. ऐसे में बच्चों की मौत नहीं होगी. बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर जायेंगे. प्रधान सचिव ने पांच जिला शिवहर, सीतामढी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली के सीएस के साथ भी बैठक की. इधर, एम्स की टीम ने जाना कि अभी तक जो बच्चे पीड़ित हुए हैं. उसकी स्थिति क्या है, उसके घर के रहन सहन और उसके खान पान का भी जायजा लिया. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर सहनी से बच्चों का हाल जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है