9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर की हवा हुई खराब, क्लब रोड में सबसे अधिक और कंपनीबाग में सबसे कम प्रदूषण, जानें अन्य इलाकों का हाल

मुजफ्फरपुर की हवा अब सबसे खराब स्थिति में पहुंच गई है. यहां छह गुना तक प्रदूषण बढ़ गया है.

Air Pollution: गर्मी के साथ तेज हवाओं के कारण मुजफ्फरपुर शहर में प्रदूषण का ग्राफ काफी बढ़ा हुआ है. पिछले दो दिन तक तेज पछिया हवा और अब पूरवा हवा के कारण धूल ने शहर की हवा खराब कर दी है. जगह-जगह हो रहे निर्माण और गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से शहर की हवा सबसे खराब की स्थिति में पहुंच गयी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के मानक से हवा में प्रदूषण पांच से छह गुना तक बढ़ा हुआ है.

शहर की बात करें तो सबसे अधिक खराब हवा जिला जिला स्कूल, चैपमैन रोड, क्लब रोड, मिठनपुरा सहित यहां के आसपास के इलाकों में हैं. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले सात दिनों में 250 से 315 तक है. दूसरे स्थान पर एमआइटी क्षेत्र की हवा है. ब्रह्मपुरा, एमआइटी, दाउदपुर से दादर पुल वाले इलाके में प्रदूषण भी काफी है, लेकिन क्लब रोड की अपेक्षा कम है.

सबसे कम प्रदूषण जूरन छपरा, कंपनीबाग, टावर, सूतापट्टी और बैक रोड के इलाके में है. इन क्षेत्रों में प्रदूषण शहर के अन्य जगहों से बेहतर है. शहर में तीन जगहों लगे प्रदूषण मापी यंत्र के आंकड़ों को देखने पर यह पता चलता है कि क्लब रोड वाले इलाके में प्रदूषण सबसे अधिक है. लोगों को कहना है कि नारायणुपर रेलवे स्टेशन पर गिट्टी और सीमेंट उतरने के कारण यहां की धूल इस इलाके में फैलती है, जिससे क्लब रोड सहित अन्य क्षेत्राें में प्रदूषण सबसे अधिक होता है.

प्रदूषण के कारण एलर्जी और सांस फूलने की समस्या

शहर में प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों में एलर्जी और सांस फूलने की समस्या होने लगी है. इससे बचने के लिये डॉक्टर मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही अधिक धूल वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह भी दे रहे हैं. पहले से सांस के मरीजों को दवायें भी लेनी पड़ रही है. डॉक्टरों का कहना है कि लंबे समय तक प्रदूषण में रहने से स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानी हो सकती है

तिथिप्रदूषण मापी यंत्रएक्यूआई
29 अप्रैलजिला स्कूल 214
29 अप्रैलएमआइटी112
29 अप्रैलसमाहरणालय100
30 अप्रैलजिला स्कूल 297
30 अप्रैलएमआइटी177
30 अप्रैलसमाहरणालय141
1 मईजिला स्कूल291
1 मईएमआइटी213
1 मईसमाहरणालय93
2 मईजिला स्कूल297
2 मईएमआइटी177
2 मईसमाहरणालय141
3 मईजिला स्कूल274
3 मईएमआइटी221
3 मईसमाहरणालय114
4 मईजिला स्कूल299
4 मईएमआइटी274
4 मईसमाहरणालय23
5 मईजिला स्कूल272
5 मईएमआइटी255
5 मईसमाहरणालय165

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें