एयर एम्बुलेंस से गोरखपुर गये एयरफोर्स जवान

औराई के नयागांव में राहत सामग्री वितरण के दौरान हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल एयरफोर्स जवान का प्राथमिक इलाज एसकेएमसीएच में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 9:27 PM

मुजफ्फरपुर. औराई के नयागांव में राहत सामग्री वितरण के दौरान हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल एयरफोर्स जवान का प्राथमिक इलाज एसकेएमसीएच में किया गया. प्राचार्य प्रो आभा रानी सिन्हा और प्रो कुमारी विभा खुद इलाज में जुटी थीं. आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी आशुतोष द्विवेदी और आइएएस शीर्षत कपिल ने इलाज की जानकारी ली. उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी के साथ एसकेएमसीएच विभागों को देखा. इसके बाद जख्मी जवानों के इलाज के लिए स्किन ओपीडी को फाइनल किया गया. तीन जवान पूरी तरह सुरक्षित थे. जबकि एक जवान की रीढ़ में चोट आयी थी. इस मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी आशुतोष द्विवेदी ने बताया की बाढ़ प्रभावित इलाकों में इंडियन एयरफोर्स के दो हेलीकाप्टर से राहत सामग्री बांटा जा रही थी. इसी दौरान तकनीकी खराबी होने के कारण एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करायी. जिसके बाद उन्हें एसकेएमसीएच लाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद एयरफोर्स हॉस्पिटल, गोरखपुर एयर एम्बुलेंस से भेजा गया . उन्होंने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं. सभी जवान खुद से चलकर एयर एम्बुलेंस में गए. इस मामले में वायु सेना की टीम अपने स्तर से जांच करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version