शिवहर के एक बच्चे में एइएस की पुष्टि
शिवहर के एक बच्चे में एइएस की पुष्टि
मुजफ्फरपुर. उसम भरी गर्मी के बीच एइएस का कहर लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को शिवहर तरियानी के एक बच्चे में बीमारी की पुष्टि हुई. जबकि जिले के चार बच्चे चमकी बुखार से पीड़ित होकर भर्ती हुए हैं. एइएस पीड़ित बच्चा छह साल का साहेब कुमार है. इसके पिता प्रमोद कुमार हैं.उसके परिजन चमकी बुखार की हालत में 28 मई को भर्ती कराए गये थे. पैथोलॉजी रिपोर्ट में शुगर लेवल कम था. हाइपोग्लाइसीमिया बताते हुए डॉक्टर ने एइएस की पुष्टि की है. बच्चे का इलाज डॉ. गोपाल शंकर सहनी की यूनिट में चल रहा था. ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. पीड़ित बच्चों की संख्या अब 21 हो गई है. इलाज के दौरान एक भी बच्चे की मौत अब तक नहीं हुई है. बढ़ती संख्या को लेकर एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है. अस्पताल प्रशासन ने बच्चे की रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है. शिशु रोग विशेषज्ञ सह उपाधीक्षक डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया है कि जब-जब उमस भरी गर्मी पड़ती है, तब-तब बच्चे बीमारी के शिकार हो रहे हैं. बच्चों को खाली पेट नहीं सोने दें. धूप में बच्चों को खेलने नहीं दें और उन्हें ताजा भोजन खिलाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है