डॉक्टर की फोटो लेकर ग्रुप में भेजें
डॉक्टर की फोटो लेकर ग्रुप में भेजें
सख्ती-ओपीडी में आने वाले डॉक्टरों की होगी निगरानी
-रोस्टर ड्यूटी देखेंगे, नहीं आने वालों पर कार्रवाई-ओपीडी की हर दिन फोटोग्राफी करायी जायेगीमुजफ्फरपुर.
सदर अस्पताल के ओपीडी में समय से डॉक्टर आ भी रहे हैं या नहीं, इसकी निगरानी की जायेगी. इसके लिए ताकीद कर गयी है कि जब डॉक्टर आयें तो उनकी फोटो लेकर विभाग के ग्रुप में भेज दिया जाये. ओपीडी के समय घंटों बाद कई डॉक्टर आते हैं. ऐसे में मरीजों को इंतजार करना पड़ता है. ऐसी ही एक शिकायत मिलने पर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार से रोस्टर ड्यूटी देखने को कहा है. उनसे कहा कि डॅाक्टर आते हैं या नहीं, इसकी पूरी जानकारी दें. अगर वे ठीक समय पर नहीं आते हैं, तो इसकी जानकारी ग्रुप पर दी जानी है. इधर, मरीजों का कहना था कि सुबह नौ बजे से ओपीडी में आकर वह इंतजार करते हैं. लेकिन डॉक्टर से भेंट नहीं होती. पहली पाली में दस से 11 बजे तक वे आते हैं, जबकि दूसरी पाली शाम तीन बजे से शुरू होती है. इसमें भी कई ओपीडी में डॉक्टर आते ही नहीं है.मेडिसिन विभाग, हड्डी,शिशु विभाग में तो डॉक्टर माैजूद रहते हैं. लेकिन इसके अलावा आंख, कान-नाक और दांत के अलावा महिला डॉक्टर मौजूद नहीं रहती हैं. उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने कहा कि चिकित्सकों को समय पर आना है. अगर नहीं आ रहे है तो इसकी जांच करायी जा रही है. मरीजों ने इसकी शिकायत की है. इस शिकायत पर डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी मांगी है. समय पर नहीं आने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है