बीमारी से बचने को 19 साल तक के छात्र-छात्राओं खानी होगी ये दवा
सरकारी व निजी विद्यालयाें में अल्बेंडाजाेल खिलाया जायेगा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 4 सितंबर काे सभी सरकारी व निजी विद्यालयाें के बच्चाें काे अल्बेंडाजाेल टेबलेट खिलाया जायेगा. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने गाइडलाइन जारी की.
कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने मुजफ्फरपुर समेत 25 जिलाें के डीएम काे गाइडलाइन भेजी है. कहा है कि एक से 19 साल तक बच्चे व छात्रों काे यह दवा उनकी खुराक के अनुसार खिलायी जाएगी. इसके लिए अभियान चलाया जाएगा. अभियान में जाे बच्चे छूटेंगे, उन्हें 11 सितंबर काे विशेष माॅपअप राउंड चलाकर दवा खिलायी जाएगी. कार्यपालक निदेशक ने डीएम काे लिखे पत्र में कहा है कि अभियान की सफलता के लिए सभी निजी विद्यालय, नवाेदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय समेत सभी सरकारी व निजी विद्यालयाें के शत-प्रतिशत बच्चाें काे यह दवा खिलायी जा सके. इसके लिए 4 सितंबर से पहले विद्यालयाें काे दिशा-निर्देश जारी किये जायें. वहीं पीपीटी के माध्यम से उन्हें यह जानकारी दी जाए. इसके लिए निजी विद्यालय अपना माइक्राे प्लान बनाकर भेजेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है