Rain Alert: बिहार के 14 जिलों में तीन घंटे के दौरान बारिश की संभावना, आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए तत्कालीन पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार बिहार के 14 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है.
Rain Alert : बिहार के अधिकांश जिलों में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है. इसी कड़ी में अगले तीन घंटे के दौरान राज्य के 14 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. इसे लेकर मौसम विज्ञान विभाग के पटना केंद्र ने तत्कालीन पूर्वानुमान जारी करते हुए सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है.
इन 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के लखीसराय, भोजपुर, पूर्व चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गया, नवादा, जमुई, नालंदा, मुंगेर, दरभंगा, बांका और पूर्णिया जिले के कुछ भागों में अगले तीन घंटे के दौरान मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी प्रबल संभावना है. आईएमडी ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मुजफ्फरपुर में ऑरेंज अलर्ट
साथ ही मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर जिले के कुछ भागों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां तीन घंटे के दौरान भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से आंधी चलने की भी प्रबल संभावना है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के 18 शहरों में खुलेंगे 57 नए FM चैनल, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम में आने वाले इस बदलाव को लेकर विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. विभाग ने अपील कि है की अगर जरूरी कार्य न हो तो घर से बाहर न निकलें, यदि घर से बाहर होने तो किसी पक्के मकान में शरण लें. बिजली के खंभों और पेड़ों से दूरी बना कर रखें . किसानों को भी खेत में जाने से पहले मौसम ठीक होने का इंतजार करें.
इस वीडियो को भी देखें: लगातार पुल गिरने से एक्शन में नीतीश सरकार