बारिश के कारण डेंगू को लेकर जारी हुआ अलर्ट
बारिश के कारण जिले में जलजनित रोगों की संभवना भी प्रबल हो गयी है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट तो हुई है, वहीं अभी का मौसम मच्छरों के अनुकूल भी हो गया है.
वरीय संवाददाता
मुजफ्फरपुर. बारिश के कारण जिले में जलजनित रोगों की संभवना भी प्रबल हो गयी है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट तो हुई है, वहीं अभी का मौसम मच्छरों के अनुकूल भी हो गया है. इस वजह से मच्छर जनित बीमारियों की संभावना भी बढ़ गयी है. बारिश के बाद मोहल्लों में जलजमाव के कारण डेंगू व मलेरिया होने की संभावना है. इसलिए तब तक सतर्क रहें. यह निर्देश अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सूबे के सभी जिलों के सिविल सर्जन को दिया हैं. जिले में 88 मरीज मिले के बाद सभी जगहों पर सीएस ने अलर्ट जारी कर दी हैं. इधर अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि डेंगू को लेकर अब मौसम अनुकूल होता जा रहा है. अभी के मौसम में ना गर्मी ज्यादा है और ना ही सर्दी, ऐसे मौसम में डेंगू व मलेरिया के मच्छर ज्यादा पनपते हैं. ऐसा मौसम डेंगू के लिए अनुकूल माना जाता है. लोग डेंगू के प्रति सचेत रहें. जागरुकता के दौरान लोगों को बताये कि घर के आसपास पानी का जमाव न होने दें. इससे मच्छर नहीं पनपेगा और आपका डेंगू से बचाव होगा. इसके बावजूद भी अगर कोई डेंगू के चपेट में आ गया तो, तत्काल अपने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करावें. अस्पताल में दवा के साथ सभी सुविधाए उपलब्ध रखे. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया, अमूमन बारिश का मौसम शुरू होते ही जिला स्वास्थ्य समिति सतर्क हो जाती है. जब बारिश का मौसम समाप्त होता है और सर्दी शुरू होने वाली रहती है उस दौरान डेंगू के ज्यादा मामले सामने आते हैं. अभी से लेकर नवंबर महीने तक लोगों में डेंगू होने की आशंका अधिक रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है