श्रावणी मेले को लेकर प्रत्येक सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल
श्रावणी मेले को लेकर प्रत्येक सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल
डीएम ने दिया निर्देश, डीइओ, एसडीओ, एसडीपीओ को दिया गया अनुपालन कराने का निर्देश मुजफ्फरपुर. सावन की साेमवारी को पहलेजा से जल लेकर बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक को लेकर कांवरियाें की भीड़ उमड़ती है. बाबा पर जल अर्पण के बाद विभिन्न मार्गों से कांवरिया वापस लौटते हैं. सुबह के समय ही स्कूली बच्चे बसों और विभिन्न वाहनों से आते हैं. ऐसे में उन्हें कोई परेशानी न हो और कांवरिया को भी व्यवधान न पहुंचे. इसको लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सावन के प्रत्येक सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि सावन में पांच सोमवार हैं. ऐसे में 22 और 29 जुलाई, 5, 12 और 19 अगस्त को शहरी क्षेत्र में अवस्थित सभी स्कूलों में सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा. इसको लेकर डीइओ, एसडीओ पूर्वी और एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें. ——————- रविवार को शहरी क्षेत्र के आठ स्कूल खुलेंगे कांवरिया पथ पर पड़ने वाले शहरी क्षेत्र के स्कूल रविवार को भी खुले रहेंगे. इसको लेकर डीइओ अजय कुमार सिंह ने सभी संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर उन्हें पहले ही निर्देश दिया था. डीइओ ने कहा कि उच्च विद्यालय तिरहुत एकेडमी, उच्च विद्यालय मुखर्जी सेमिनरी, राजकीय जिला स्कूल, इंटर स्तरीय बीबी कॉलेजिएट, हरिहर नारायण कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय मारवाड़ी पुरानी बाजार, महिला शिल्प कला भवन बालिका उच्च विद्यालय और आदर्श मध्य विद्यालय कल्याणी के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया जा चुका है. उन्हें कहा गया है कि शनिवार की रात्रि से ही कांवरियों का शहर में प्रवेश शुरू हो जाता है. ऐसे में स्कूलों में कांवरियों के ठहराव को लेकर उचित व्यवस्था करें. स्कूलों में लाइट, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था को इसको लेकर निर्देश दिया गया. —————– कई निजी स्कूल सोमवार की जगह रविवार को खुलेंगे : जिला प्रशासन की ओर से सोमवारी को देखते हुए सोमवार को स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद कई निजी स्कूलों ने सोमवार की जगह रविवार को स्कूल का संचालन करने का निर्णय लिया है. बच्चों और अभिभावकों को स्कूल की ओर से मैसेज भेजकर यह जानकारी दी गयी है. रविवार की दोपहर से कांवरियों की भीड़ बढ़ती है. ऐसे में सुबह में कई स्कूल प्रबंधन ने कक्षाओं के संचालन का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है