समाहरणालय में आत्मदाह करनेवाले बुजुर्ग के केस में सभी नामजद आरोपियों की होगी गिरफ्तारी
समाहरणालय में आत्मदाह करनेवाले बुजुर्ग के केस में सभी नामजद आरोपियों की होगी गिरफ्तारी
-नगर थानेदार ने सुपरविजन रिपोर्ट किया जारी- पत्नी के बयान पर दर्ज हुई थी एफआइआर
मुजफ्फरपुर.
समाहरणालय परिसर में आत्मदाह करने वाले कांटी के बुजुर्ग बिंदा लाल गुप्ता (72) के केस में नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. नगर थानेदार सह सर्किल इंस्पेक्टर शरत कुमार ने इस केस का सुपरविजन रिपोर्ट में आरोपी पप्पू राम उर्फ इंदेव राम, संजय राम, नंदलाल राम, संजय राम और नंदलाल राम के बेटा पर लगाए गए प्रताड़ना व जमीन कब्जा नहीं होने देने का आरोप सत्य पाते हुए केस के आइओ दारोगा सत्येंद्र कुमार को सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. पुलिस टीम अब आरोपियों के लोकेशन को ट्रेस करने में जुट गयी है. जानकारी हो कि, समाहरणालय परिसर में खुद को आग लगने वाले बुजुर्ग को पुलिस ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया था. वहां, मरने से पहले उसका पुलिस ने बयान दर्ज किया. इसमें वह खुद को आग लगाने के पीछे कारण बताया था कि वह अपनी जमीन की डिग्री हाथ में लेकर घूम रहे थे. लेकिन, दबंग उनके जमीन पर कब्जा नहीं होने दे रहा था. इंसाफ के लिए अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर काट रहे थे. लेकिन, इंसाफ नहीं मिला तो खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया. जानकारी हो कि पुलिस ने बिंदा लाल गुप्ता का बयान दर्ज करने से एक दिन पहले उसकी पत्नी किशोरी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. इसमें पड़ोसी पप्पू राम उर्फ इंदेव राम, संजय राम, नंदलाल राम, संजय राम और नंदलाल राम के बेटा को नामजद आरोपी बनाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है